- विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया अनावरण
इटारसी। कबाड़ के लोहे से बने बब्बर शेर का दीदार अब अटल पार्क में होगा। नगरपालिका परिषद ने कबाड़ से जुगाड़ का नवाचार किया है। नगरपालिका परिषद ने भंगार में पड़े लोहे से एक बब्बर शेर बनाया है, साथ ही बेंच बनाई हैं। आज 20 फरवरी को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने इनका अनावरण किया।
इस अवसर पर सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा सभापति राकेश जाधव, मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, पार्षद शुभम गौर, सभापति प्रतिनिधि शहबाज बेग, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल, राजू बैस, शुभम मैना, अंकित मेहतो, सौरभ मेहरा, आशीष मालवीय, शुभम राठौड, हैप्पी भाटिया सहित अन्य मौजूद थे।