इटारसी। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से आये दिन दिलचस्प खबरें सैलानियों के जरिए बाहर आती हैं। वाइल्ड लाइफ के इन किस्सों में एक पन्ना और जुड़ गया जब कुछ टूरिस्टों ने एसटीआर के चूरना क्षेत्र में भीमकुंड के पास तालाब से एक बाघ को, सांभर को तालाब के पानी से बाहर खींचकर बाहर लाते देखा। सांभर का वजन लगभग तीन सौ किलो होगा, जो बाघ के जबड़े में दबा था और बाघ उसे पानी से खींचकर बाहर लाया और दबोचकर जंगल में ले गया।
सैलानियों ने जंगल के इस रोमांच को अपने कैमरे में वीडियो के जरिये कैद किया और फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भेज दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे दिलचस्पी से देखकर रोमांचित हो रहे हैं। सैलानियों के सामने बाघ ने एक तालाब में छलांग लगाई और भारी-भरकम सांभर को अपने मजबूत जबड़े में फंसाकर बाहर खींच लाया। उसे जमीन में घसीटते हुए झाडिय़ों में ले गया।
रूद्रा है बाघ का नाम
बाघ का नाम रूद्रा है और यह चार वर्ष की उम्र का है। इसे कैट नामक बाघिन ने जन्मा था। वह चूरना के मालनी क्षेत्र का वीडियो बताया जा रहा है। एसटीआर एसडीओ विनोद वर्मा के मुताबिक यह चूरना जोन के भीमकुंड तालाब के पास का है, जिसे पर्यटकों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया है।