- पेसा एक्ट लागू होने की दुहाई देकर कहा, हमें किसी प्रकार की सूचना नहीं दी जाती
- ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन के लोग लगातार पेसा एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं
- तीन दिन का अल्टीमेटम दिया, तीन दिन में मांग नहीं मानी तो फिर करेंगे चक्काजाम
इटारसी। तवा नदी में रेत उत्खनन को लेकर आज सैंकड़ों ग्रामीणों ने मरोड़ा मार्ग पर चक्काजाम किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह रेत का उत्खनन अवैध है, क्योंकि आदिवासी ब्लॉक केसला में पेसा एक्ट लागू है और इस तरह की किसी भी गतिविधि के लिए बाकायदा ग्रामसभा की मंजूरी लेनी होती है जो नहीं ली गई है। ग्रामीणों ने आज चक्काजाम किया और प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।
तीन दिन बाद यहां प्रशासन ग्रामीणों की इन मांगों को पूरा नहीं करता है और यहां से उत्खनन नहीं रोकता है तो फिर वे मरोड़ा के पास से निकलने वाले हाईवे पर जाम करेंगे और इसके लिए मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से आदिवासियों को बुलाकर शामिल करेंगे। आज के चक्काजाम में ग्राम सोनतलाई, बिछुआ, ग्वाड़ी सहित आसपास के ग्रामीणों ने भागीदारी निभाई है।
उत्खनन को बता रहे अवैध
ग्रामीणों का कहना है कि तवा नदी से किया जा रहा है रेत का उत्खनन पूरी तरह से अवैध है। केसला ब्लाक में पेसा एक्ट लागू है और नियमानुसार इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के खनिज का उत्खनन ग्रामसभा की अनुमति के वगैर नहीं किया जा सकता है। बावजूद इसके ग्वाड़ी खदान से रेत का खनन किया जा रहा है जो पूरी तरह से अवैध है। आदिवासियों के नेता आकाश कुशराम का कहना है कि यदि प्रशासन ने हमारी मांगों को नहीं माना तो तीन दिन के बाद जो चक्काजाम होगा, वह नेशनल हाईवे पर होगा और उसमें मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से भी हमारे ग्रामीण साथी शामिल होंगे।
अधिकारी और ठेकेदार भी पहुंचे
ग्राम सोनतलाई, बिछुआ, ग्वाडी में हो रहे रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। सूचना मिलने पर रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां चक्काजाम स्थल पर खनिज कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि आदिवासी ब्लाक केसला में पेसा एक्ट लागू है और उसमें ग्रामीणों को अधिकार दिए हैं। ग्रामीणों को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी जाती है, यह पेसा एक्ट का उल्लंघन भी है। बाहर की कंपनियों को ठेका देकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा फिर चक्काजाम करेंगे।
बातचीत करके खोला चक्काजाम
ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम मिलने की सूचना मिलने पर रामपुर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। उस दौरान ग्रामीण अवैध उत्खनन बंद करो, ठेकेदार तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाकर बीच सड़क पर बैठे थे। थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आदिवासियों के नेता आकाश कुशराम, जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष आशीष कुमार उईके, राघवेंद्र उईके, विनोद वारिवा, डोरीलाल चीचाम, शंकर उईके, अतुल उईके, सुनील परते, पप्पू परते, राजकुमार, नीलेश, विवेक, रोहित, अमित, दीपक, देवराज, आकाश, सुमित, विपिन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।