विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद इटारसी के तत्वावधान में आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालवीय गंज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय में पढ़ चुके पूर्व छात्रों द्वारा उनकी शिक्षिका स्वर्गीय श्रीमती लता सामक की स्मृति में विद्यालय के परिक्षा परिणाम में प्रत्येक कक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ साक्षी शर्मा मौजूद थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पी एम पहाडिय़ा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा वाहिनी की जिला अध्यक्ष अर्चना मालवीय एवं सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के जिला संयोजक सौरभ दुबे ने आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य जय सिंह ठाकुर, पूर्व छात्र प्रखर मालवीय, योगेश शुक्ला, पार्षद कुंदन गौर, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, सुनील सोनी, रवि यदुवंशी सहित विद्यालय के आचार्य, दीदी, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन सिंह सोलंकी ने एवं आभार प्रदर्शन रामगोपाल शर्मा ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!