
सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय में विद्यारंभ संस्कार संपन्न
बनखेड़ी। सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर में बसंत पंचमी (Basant Panchami) के अवसर पर मां सरस्वती का पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार (Vidhyaramba rites) आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत चारों वेदों के पूजन एवं माताओं द्वारा कलश यात्रा के साथ किया गया उसके बाद विद्या भारती मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री भालचंद्र रावली ग्रामोदय शिक्षा विकास समिति के सचिव अनिल बरोलिया एवं प्रबंधक धर्मेंद्र गुर्जर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में उपस्थित माताओं द्वारा अपने शिशुओं को मंत्रोच्चारण के साथ ॐ अक्षर लिखवाकर हवन पूजन किया कार्यक्रम में 60 माताएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में शिशु वाटिका प्रभारी प्रतिभा राजपूत एवं प्रधानाचार्य वसंत पटेल का सराहनीय योगदान रहा।