एसपीएम में हुआ क्रेता. विक्रेता सम्मेलन का आयोजन
होशंगाबाद। एसपीएम (SPM) में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) के अंतर्गत सोमवार को क्रेता, विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में कारखाना की ओर से मुख्य महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक, वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी, संयुक्त महाप्रबंधक तकनीकी सभी उपमहाप्रबंधक, मुख्य क्रय एवं भंडार अधिकारी तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी सहित कुल 21 विक्रेता सम्मिलित हुए। इस दौरान परिचय कारखाना के सीपीएसओ किशोर माने ने सभी का स्वागत किया।
सभी के सुझाव व निराकरण पर अमल
एसपीएम प्रबंधन ने उपस्थित सभी प्रदायकों की समस्याए शिकायतों और सुझाव को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उनके निराकरण एवं सुझाव पर अमल करने का आश्वासन दिया और कारखाने के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल ने प्रदायकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ये एक वेंडर मीट नहीं है बल्कि हमारी और आपकी एक पार्टनरशिप मीट है। और भारत सरकार कि आत्मनिर्भर योजना अनुसार आप भारत मे ही सभी सामग्री निर्माण करे। ताकि हमे विदेशों से सामग्री क्रय नहीं करना पड़े।