विजय देवरकोंडा स्टारर ‘लाइगर’ की रिलीज डेट अनाउंस

विजय देवरकोंडा स्टारर ‘लाइगर’ की रिलीज डेट अनाउंस

अपने किरदार के लिए अगले 50 दिन तक अंडरग्राउंड रहेंगे मनोज बाजपेयी

MUMBAI: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Superstar Vijay Devarkonda) और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) की थियेट्रिकल रिलीज डेट गुरुवार को अनाउंस की जाएगी। फिल्म मेकर करण जौहर (Film maker Karan Johar) ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बताया की ‘लाइगर’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट 11 फरवरी को सुबह 8:14 बजे की जाएगी। करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही ‘लाइगर: साला क्रॉसब्रीड’ का डायरेक्शन पुरी जगन्नाध कर रहे हैं। फिल्म में विजय-अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, आली और गेटअप श्रीनू मुख्य भूमिकाओं में होंगे। धर्मा प्रोडक्शंस के अलावा पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और एक्ट्रेस चार्मी कौर भी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। पिछले महीने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया था।

एक ही तरह के गाने गा रही थी, इसलिए बंद किया ‘डांस नंबर’ गाना: सिंगर ममता शर्मा
‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने की सिंगर ममता शर्मा ने ‘डांस नंबर’ गाना बंद करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ‘फेविकोल से’, टिंकू जिया जैसे कई सुपरहिट डांस नंबर गाने वालीं ममता ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि वे एक ही तरह के गाने गा रही थीं। उन्होंने बताया कि मैं लगभग 5 से 10 सालों तक टाइपकास्ट कर रही थी। उसके बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ अलग भी कर सकती हूं। गायक भी टाइपकास्ट हो सकते हैं। यदि आपने मेलो ट्रैक दिए हैं, तो आपको हमेशा वैसे ही गाने मिलेंगे। डांस नंबर गाने वाली गायिका की छवि से बचने के लिए ममता ने हिंदी फिल्मों में ऐसे गाने गाना बंद कर दिया है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करने के लिए ममता एक रोमांटिक ट्रैक ‘यार दुआ’ लेकर आई हैं।

महेश बाबू के साथ जंगल एडवेंचर फिल्म लेकर आ रहे हैं एसएस राजामौली
‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली और महेश बाबू एक मेगा बजट फिल्म लेकर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजामौली ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ‘RRR’ के बाद वे एक जंगल एडवेंचर फिल्म लाने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में महेश बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद साल 2022 के अंत तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

अब UP में नहीं होगी अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग
एक्टर अक्षय कुमार जनवरी से जैसलमेर में अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग कर रहे हैं। मेकर्स इस शहर से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपने शूटिंग शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बैकड्रॉप उत्तर प्रदेश का है, लेकिन मेकर्स इसकी शूटिंग जैसलमेर में ही करना चाहते हैं। खबरों को मुताबिक, फिल्म में जयपुर सिटी को उत्तर प्रदेश की तरह दिखाया जाएगा। फिल्म फरहद सामजी के निर्देशन में बन रही है। अक्षय इसमें गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे, जो एक एक्टर बनना चाहता है। वहीं कृति सैनन जर्नलिस्ट के रोल में होंगी, जो एर डायरेक्टर बनना चाहती है। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 26 जनवरी 2022 के आसपास इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।

अपने किरदार के लिए अगले 50 दिन अंडरग्राउंड रहेंगे मनोज बाजपेयी
एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म के किरदार में ढलने के लिए कई दिनों तक अंडरग्राउंड रहने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म में मनोज का किरदार काफी कठिन है और इस रोल में आने के लिए मनोज अगले 50 दिनों तक अंडरग्राउंड रहेंगे और किसी से कोई संपर्क नहीं रखेंगे। मनोज बाजपेयी की इस फिल्म का निर्देशन कनु बहल करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!