विजयादशमी: अब सोमवार को बंद रहेंगे बैंक

विजयादशमी: अब सोमवार को बंद रहेंगे बैंक

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में दशहरे (Dussehra) के पर्व के चलते सोमवार को बैंक (Bank) और वित्तीय संस्थानों में भी अवकाश (Holiday) रहेगा। इस अवकाश के लिए शासन ने देर शाम आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दशहरे के पर्व के लिए मुख्यमंत्री (CM) ने शासकीय अवकाश की घोषणा की थी, लेकिन उसमें बैंक और वित्तीय संस्थानों का जिक्र कर दिया था। वहीं दूसरी ओर एक्ट के अनुसार बैंकों के लिए अवकाश के आदेश अलग से निकालने होते हैं। इसको लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्य प्रदेश (United Forum of Bank Unions Madhya Pradesh)ने बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में भी विजयादशमी (Vijaydasmi) का अवकाश घोषित किया जाने की मांग की थी।

मध्य प्रदेश राज पत्र दिनांक 26 नवंबर 2019 के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन द्वारा बैंक एवं वित्तीय संस्थानों के एक्ट 1881 के तहत जो छुट्टियां घोषित की गई हैं। उसके फुटनोट पर स्पष्ट लिखा है कि दशहरे का त्यौहार 25 अक्टूबर 2020 रविवार को है। इसीलिए अलग से त्यौहारों की छुट्टी नहीं दी गई है। वहीं अब मध्यप्रदेश शासन द्वारा दशहरा पर्व का अवकाश अलग से घोषित किया जा चुका है। कैलेंडर के अनुसार दशहरा 26 अक्टूबर 2020 सोमवार को है। अतः 25 अक्टूबर 2020 को घोषित अवकाश को परिवर्तित कर 26 अक्टूबर 2020 किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!