कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने की विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
नर्मदापुरम। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विकास यात्राएं निकाली जाएगी। विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों को जनता के साथ साझा करना एवं भविष्य में आत्मनिर्भर, समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के उद्देश्य से नए विकास कार्यों की आधारशिला रखना है। विकास यात्राएं जिले के प्रत्येक ग्राम और प्रत्येक नगर (शहरी वार्ड) को कवर करेगी।
विकास यात्राओं में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वालिटियर्स, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही एवं आम नागरिक सम्मिलित होंगे। बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकास यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि विकास यात्रा के लिए क्लस्टर निर्माण सहित सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिले में विकास यात्रा के स्वरूप का अनुमोदन प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में विकास यात्रा के नोडल अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नोडल जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत रहेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री रावत, अपर कलेक्टर श्री ठाकुर सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।