इटारसी। इटारसी में विकास यात्रा 20 से 23 फरवरी तक निकाली जाएगी। संगठनात्मक तौर पर विकास यात्रा की तैयारी को लेकर भाजपा ने पुरानी इटारसी मंडल और इटारसी मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। पुरानी इटारसी में अभिनंदन मैरिज गार्डन और इटारसी में पत्रकार भवन में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने 20 से 23 फरवरी को निकाली जाने वाली विकास यात्रा के संबंध में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रोड मैप साझा किया। श्री चौरे ने सभी से आव्हान किया कि विकास यात्रा में पूरे जतन से काम करना है। श्री चौरे ने कहा कि आपके चार दिन का समय पार्टी की विकास की अवधारणा को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान सरकार की सारी जनहितैषी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचानी है। उनके जो भी काम रूके हैं, उन्हें पूरा करना है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है। बैठक में विकास यात्रा के लिए सुझाव भी लिए गए।
पुरानी इटारसी की बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, विधानसभा सह प्रभारी डॉ नीरज जैन, वरिष्ठ मार्गदर्शक शिवनारायण चौधरी, सुभाष मालवीय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चैधरी, नपा उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत, अनूसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू बकोरिया सहित अन्य मौजूद थे।
इसी तरह पत्रकार भवन में आयोजित बैठक में नगरपालिक अध्यक्ष पंकज चौरे, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, विश्वनाथ सिंघल, संदेश पुरोहित, जोगिंदर सिंह, कल्पेश अग्रवाल, राजा तिवारी, प्रशांत दीक्षित, राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे, सन्नी छाबड़ा सहित अन्य मौजूद थे।