केसला, (रीतेश राठौर)। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम केसला और सहेली की सभी सीमाएं बंद कर दी गई हैं। ग्राम पंचायत केसला में तहसीलदार निधि पटेल (Tehsildar Nidhi Patel) और जनपद पंचायत सीईओ वंदना कैथल (District Panchayat CEO Vandana Kaithal) ने गांव में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए 15 मई तक गांवों की सभी सीमाएं सील कर दी हैं। अब तय अवधि तक गांव से कोई बाहर नहीं जाएगा, और ना गांव के अंदर बाहर से कोई आयेगा। यदि किसी परिवार में पाए गए कि बाहर से कोई व्यक्ति आया है, उसकी जानकारी नहीं दी गई तो उसके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। सब्जी वाले हाथठेले से सब्जी विक्रय करेंगे और दूधवाले भी घर-घर जाकर दूध विक्रय करेंगे। इसी तरह से ग्राम सहेली में सीईओ ने संक्रमण वाली गली को बंद कर दिया। गांव के लोगों को समझाया गया कि शासन की गाइडलाइन का पालन करें। अपने घर में ही रहें, अति आवश्यक हो तो घर के बाहर बिना मास्क के नहीं निकलें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल अति आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी।