गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्कूल के 105 बच्चों को स्वेटर प्रदान किये

Post by: Rohit Nage

Village social workers provided sweaters to 105 primary school children.

इटारसी। समीपस्थ ग्राम सोनतलाई में गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्कूली बच्चों को 105 ऊनी स्वेटर का वितरण किया। इन कार्यकर्ताओं ने मातापुरा सोनतलाई में आज 25 नवंबर 24 को शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला मातापुरा, संकुल केंद्र बिछुआ, विकासखंड केसला में 105 ऊनी स्वेटर का वितरण किया।

इस कार्य में ग्राम निवासी अंकित मालवीय, डॉ. मनीष यादव, दुर्गेश यादव ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में बच्चों के पालक तथा संस्था के सदस्य शिक्षक दिलीप कुमार यादव, प्रभारी प्रधान पाठक, हरिओम यादव, मनीष यादव, सुखराम यादव, दलपत चीचाम, श्रीमती सोनिका वर्मा एवं प्राथमिक शाला बिछुआ से प्रभारी प्रधान पाठक घनश्याम सिंह मीना उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्वेटर वितरण का शाला परिवार की ओर से आभार दिलीप यादव ने व्यक्ति किया।

error: Content is protected !!