इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम अहीरपुरा में करंजी के पेड़ से लटककर एक ग्रामीण की मौत हो गयी। बताया जाता है कि ग्रामीण ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस के अनुसार छींदबाबा के चबूतरे के पीछे करंजी के पेड़ से शुभम किशोर बरखड़े पिता सीताराम निवासी गोंडी मोहल्ला ने शराब के नशे में फांसी लगा ली। घटना की सूचना उसकी मां कांतिबाई पति सीताराम ने पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।