ग्राम रामपुर में ग्रामीण ने लगायी अपने घर में फांसी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। समीपस्थ ग्राम रामपुर (Village Rampur) में एक 61 वर्षीय ग्रामीण ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चर्चा है कि वह मजदूरी करता था और इन दिनों बीमार रहने और काम नहीं मिलने से परेशान रहता था।

पुलिस (Police) के अनुसार सुरेश (Suresh) पिता रामप्रसाद अहिरवार (Ramprasad Ahirwar) 61 वर्ष, अपने भाईयों के साथ अपनी बहन के मकान में रामपुर में रहता था। उनका अपना मकान जर्जर और खंडहर हो गया था। भाई मजदूरी करते थे, इतना पैसा भी नहीं था कि मकान का सुधार करा पाते। बहन किरन बाई (Kiran Bai) भी गांव छोड़कर कहीं ओर जाकर रहने लगी थी।

ये लोग अपनी बहन के मकान में ही रहते थे। 5 जून को करीब 11:30 बजे सुरेश ने अपने पुराने जर्जर और खंडहर हो चुके मकान में जाकर फांसी लगा ली। उसके भाई कल्लू (Kallu) पिता रामप्रसाद ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!