सांसद श्री सिंह से ग्राम वासियों ने की विकास कार्यों की मांग

सांसद श्री सिंह से ग्राम वासियों ने की विकास कार्यों की मांग

इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह अपने दौरे के दौरान ग्राम भीलाखेड़ी पहुंचे, जहां उनके मुख्य आतिथ्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्राम के सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत ने किया।

इस अवसर पर सिवनी मालवा विधानसभा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा, वरिष्ठ नेता शंभू सिंह भाटी, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद पंचायत के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, भगवती चौरे, जयकिशोर चौधरी, महेन्द्र यादव, सरपंच अखिलेश सिंह सोलंकी, योगेन्द्र सिंह सोलंकी, हन्नू बंजारा सहित कई स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सरपंच ने सांसद से ग्राम में विकास कार्यों के लिए कई मांगें उनके समक्ष रखी। इनमें तालाब सौंदर्यीकरण के लिए राशि, शांतिधाम, खेल मैदान के लिए राशि, हाई स्कूल भवन, आंगनवाड़ी भवन, मेन रोड से आंगनवाड़ी तक एक हजार मीटर की नाली निर्माण के लिए राशि की मांग की। 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!