इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला जनपद के ग्राम सोनतलाई में अवैध रेत उत्खनन बड़े पैमाने पर चल रहा है। इस खनन को लेकर सोनतलाई-बिछुआ के ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। केसला जनपद के अंतर्गत सोनतलाई गांव शामिल हैं, जो आदिवासी क्षेत्र पांचवीं अनुसूची में आता है, यहां पेसा एक्ट लागू है।
यहां रेत ठेकेदार द्वारा पेसा एक्ट का उल्लंघन कर अवैध रेत खनन उत्खनन सोनतलाई सर्किल में किया जा रहा है। यहां स्वीकृत ग्वाड़ी कला रेत खदान है, ग्रामीणों का आरोप है कि इस खदान की रेत खुदाई पूरी हो चुकी है, अब यह खोदाई सोनतलाई के आसपास की जा रही है, जिसकी खनिज विभाग से किसी तरह की मंजूरी नहीं ली गई है।
यहां खनिज माफिया मनमाने ढंग से खनन में जुटे हुए हैं। सोनतलाई गांव के ग्रामीणों ने रेत खनन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है, साथ ही ग्रामीणों को मालिकाना हक दिलाने एवं रेत ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है।
इस अवसर पर आकाश कुशराम, आशीष कुमार उइके जयस जिला अध्यक्ष, राघवेन्द्र उइके उपसरपंच, अंकित इवने ग्राम सभा अध्यक्ष बिछुआ, सोनू कुमरे सोनतलाई, रामभरोस कीर, मनीष यादव, नितेश उइके, नीरेंद्र कीर, सुशील परते, मोहित मसकोले, नीलेश यादव, राहुल कुमरे, नीलेश कहार, लक्ष्मी पथोरिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।