एटीएम की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने दिया पुलिस को ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Villagers gave memorandum to police for ATM security
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। ग्राम पंचायत केसला ने पुलिस से बाजार मोहल्ला में संचालित एटीएम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है। केसला के निवासियों ने कहा कि एक दिन पूर्व ही जब एटीएम में लूट का प्रयास किया तो वहां न तो सिक्योरिटी गार्ड था, ना कैमरा और न ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि एटीएम में यह व्यवस्था नहीं हैं, यह जानकारी बैंक को या एटीएम संचालित करने वाली कंपनी को नहीं थी। गांव के एक बुजुर्ग ने सतर्कता से एटीएम में चोरी को रोका लेकिन चोरों ने उनके साथ मारपीट करके उनकी हालत खराब कर दी। एटीएम की पुरानी मशीन जो कि सप्ताह में एक या दो दिन ही चालू रहती है, इसके पूर्वी भी दो बार अप्रिय घटना घट चुकी है।

इन घटनाओं के बावजूद न, तो एटीएम कंपनी द्वारा ना एसबीआई द्वारा एक्शन लिया गया है। 22-23 जनवरी की रात इतनी बड़ी घटना हुई जिसमें एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुए, इसका जिम्मेदार कौन है? ग्रामीणों ने कहा कि एटीएम की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए, ताकि फिर से इस तरह की घटना न हो।

error: Content is protected !!