
गांव से कनेक्टिविटी नहींं होने पर ग्रामीणों ने किया फोरलेन जाम
प्रशासन के आश्वासन पर टाला आंदोलन
होशंगाबाद। इटारसी से भोपाल जा रहे फोर लेन पर ग्राम रायपुर से कनेक्टिविटी नही देने के विरोध में आज ग्राम के युवकों ने फिर से रायपुर स्थित फोर लेन को ग्रामीण युवाओ ने जाम कर दिया, 3 दिन पहले कंपनी के लोगोंं ने आश्वासन दिया था, पर काम नहींं किया । ग्रामीणों ने मांग की कि मुख्यमार्ग से ग्राम को जोड़ेंं ।
ग्राम के शिवराज चंद्रोल ने बताया कि जब बाढ़ की स्थिति आती है तब ग्राम रायपुर, घानाबढ़ और बांद्राभान चारोंं ओर से पानी से घिर जाता है। बचने के लिए यही एक मुख्य मार्ग है और इस पर भी अगर कनेक्टिविटी नहींं रही तो इससे ग्रामीणों का जीवन संकट में आ जाएगा। इन्हींं विषयोंं को लेकर आज ग्रामीण युवा फिर से रोड को जाम करने पहुंच गए। गांव के विकास मालवीय, रामभरोस गौर ने बताया निर्माता कंपनी के अधिकारिकरियो ने दो दिन में काम करने का आश्वासन दिया था पर काम नही किया, इसलिए आज पुनः जाम करने की स्थिति बनी है ।
कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद टाला आंदोलन
कलेक्टर धनंजन भदौरिया ने नायब तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया और देहात टीआई अनूप नैन को भेजा। इस पर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी गांव वालों को गुमराह कर काम नहींं कर रही है, कंपनी के अधिकारियों का भी कोई स्पष्ट उत्तर नहींं मिल रहा है, इसलिए जब तक काम नहींं ग्रामीण नहींं मानेंगे । प्रशासन के आश्वासन के बाद आज आंदोलन टाल दिया । कंपनी के जीएम ने कहा बारिश बाद बनेगा अप्रोच रोड।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच तेजराम पटेल, विकास मालवीय, दीपक परसाई, आयुष जायसवाल, गोपाल चंद्रोल, विनोद पटेल, हरिशंकर गौर, सन्नी मिश्रा, प्रवीण मालवीय, मनोज गौर, अभिषेक पटेल, वसीम खान, प्रकाश पासी, राजेश मलैया, राहुल गौर, सोनू पटेल, राजकुमार कहार, समेत अनेक ग्रामीण युवा उपस्थित रहे ।
इनका कहना है..
बारिश से पहले अगर एप्रोच रोड नही बना तो गॉव वालो का जीवन संकट में आ जाएगा क्योंकि बारिश में गॉव पानी से घिर जाता है, बचने का यही रास्ता है ।
– शिवराज चंद्रोल (ग्रामीण)