जंगल को आगजनी से बचाने ग्रामीणों को जागरुक किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वन्य प्राणी सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और होली के पर्व पर कोई आगजनी, जंगल में शिकार महुआ गुल्ली के समय पार्क के अन्दर प्रवेश, पालतू मवेशियों को चराने अंदर न ले जाने के लिए विभाग ने ग्रामीणों को जागरु किया।

अधीक्षक बोरी विनोद वर्मा के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी चूरना रामभरोस पाठक, डिप्टी रेंजर विशाल सिंह चौहान, वनपाल संगीता लोखंडे, दिव्या किरण किस्पोट्टा, वनरक्षक पदम सिंग राजपूत, सुधीर तिवारी, राशिद खान, उमेश दुबे, नीरज मालवीय, राहुल निवोरिया, गणेश नागर, चरण जीत महुबार एवं सुरक्षा श्रमिकों के साथ रहकर डॉग टीना के साथ पार्क से लगे गांव मांदीखोह घाट, मरियारपुरा, मोरपानी, झुनकर, बंगलापुरा घाट, कोतमी बड़चापड़ा घाट, वर्धा घाट आदि गांवों में प्रचार प्रसार और फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों को जागरूक किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!