कोटमी रैयत के ग्रामीणों की उद्वन सिंचाई योजना चालू करने की मांग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बारधा (Bardha) की लिफ्ट एरिगेशन (Lift Irrigation) योजना बंद होने के बाद वहां के ग्रामीणों ने लंबी लड़ाई लड़ी, अब कोटमी रैयत (सिलवानी) (Kotmi Rayat (Silwani) ) के ग्रामीणों ने उनके यहां की लिफ्ट ऐरिगेशन योजना को चालू करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) को दिये ज्ञापन में कहा कि दस वर्ष पूर्व इसका निर्माण किया था किन्तु आज तक इसे चालू नहीं किया गया है।
ग्रामीणों कहा कि ग्राम पंचायत में सिंचाई का कोई पर्याप्त साधन नहीं है, जिससे यहां जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पलायन की स्थिति निर्मित हो रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि लिफ्ट इरिगेशन चालू करायी जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!