केसला। आज शनिवार को फोरलेन प्रभावित केसला ग्रामवासी, शासन-प्रशासन फोरलेन अधिकारी, पीएचई अधिकारी ठेकेदार सभी के समक्ष निवेदन के साथ विरोध करते हुए की टीडीएस की शेष राशि अति शीघ्र से शीघ्र दी जावे, उसके उपरांत ही पेयजल पाइप लाइन कार्य एवं फोरलेन से प्रभावित अन्य कार्यों को चालू किया जाए। जिसमें ग्राम वासियों का पूर्ण सहयोग होगा।इस बात को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया तो फोरलेन अधिकारी ओर पीएचई अधिकारी ने पंचनामा बनाकर तहसीलदार निधि पटेल (Tehsildar Nidhi Patel) को अवगत कराया।
तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया कि पेयजल की व्यवस्था आप सभी के लिए की जा रही है। इस कार्य को किया जाने दिया जाए। ग्रामीणों द्वारा हमें हमारा रुका हुआ टीडीएस का पैसा मिल जाए। साथ ही ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि हमें मुआवजा की राशि बहुत कम दी गई, बार-बार हमने बोला लेकिन हमारी एक नहीं सुनी गई, लेकिन बचा हुआ हमारा, टीडीएस की शेष राशि अति शीघ्र से शीघ्र दी जाये।
उसके उपरांत ही पेयजल पाइप लाइन कार्य एवं फोरलेन से प्रभावित अन्य कार्यों को चालू किया जाए। इससे पहले ग्रामीणों ने मौखिक रूप से प्राचीन हनुमान मंदिर और उग्रसेन मंदिर के विषय में भी चर्चा की। ग्राम वासियों ने यह भी कहा है कि जब भी कोई त्योहार आता है तभी NH वालों को रोड बनाने की याद आती है अभी भी गाँव के बाहर पुल का काम चालू नहीं किया गया। बाकी के आधे अधूरे पुलिया बिना बने पढ़े हुए है। गांव के बाहर की रोड कंप्लीट नहीं हुई, बरसात चल रही है, रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। तभी NH वालों की नींद खुलती है। तहसीलदार ने आश्वासन देते हुए कहा है कि आपको टीडीएस का पैसा मिल जाएगा अभी 20% वालों को मिला हुआ है।