तिंदवाड़ा गोली कांड जांच के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। 20 मई को ग्राम तिंदवाड़ा में हुए गोलीकांड मैं अब तक आरोपी का पता ना चलने और किसी की गिरफ्तारी न होने के विरोध में ग्राम तिंदवाड़ा के ग्रामीणों ने गोली से घायल वंश पटेल की दादी के साथ बनखेड़ी थाने पहुंचकर आवेदन सौंपा। उक्त आवेदन में ग्राम के ही युवक रिंकू सराठे पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है। ज्ञात हो कि 20 मई को अपनी दादी की गोद में खेल रहे 2 वर्षीय वंश पटेल के सिर में टीन को चीरते हुए गोली लगी थी। जिसे जबलपुर में उपचार के दौरान ऑपरेशन कर निकाला गया था। तब से लेकर 29 मई तक ना तो आरोपी का पता लग सका है और ना ही पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी की है। पुलिस के ढुलमुल रवैया से नाराज ग्रामीणों ने बनखेड़ी टी आई उमेश तिवारी से बात की और उक्त घटना की शीघ्र जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे ग्रामीणों में प्रमुख रूप से भागीरथ मिश्रा तिंदवाड़ा सरपंच अशोक पटेल, छबीले राम, गोपाल मिश्रा राजकुमार मिश्रा बलराम पटेल विष्णु पटेल देवराज सिंह जूदेव, घनश्याम कीर दुलीचंद ,छविलेराम ,पवन साहू अनिल पटेल ,सहित दर्जनों ग्राम वासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!