बैलगाड़ी दौड़ : ग्राम धनमानी के विमल ने 5.77 सैकंड में जीती दौड़

बैलगाड़ी दौड़ : ग्राम धनमानी के विमल ने 5.77 सैकंड में जीती दौड़

मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने प्रदान किए विजेताओं को पुरस्कार

इटारसी। ग्राम तीखड़ में 38 वें वर्ष में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता (Belgadi Dodh Pratiyogita) का आयोजन बजरंग बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता समिति ने किया। प्रतियोगिता में ग्राम धनमानी के विमल पटेल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इन्होंने अपनी बैलगाड़ी 5.77 सेकंड में 280 फीट दौड़ाई। इन्होंने पिछले वर्ष 5.82 सैकंड का रिकार्ड तोड़कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार बसंत चौहान मौजूद थे। प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार रेवाराम मीना, ग्राम खिडिय़ा, समय 5.86 सैकंड और तृतीय पुरस्कार लक्ष्य कुमार विश्वकर्मा, ग्राम भीमपुर, समय 5.86 सैकंड ने जीता। समिति ने प्रथम विजेता को 15 हजार, द्वितीय को 11 हजार और तृतीय को 9 हजार रुपए प्रदान किए।
पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री तिवारी ने कहा कि गांव के लोगों ने 38 साल से बैलगाड़ी दौड़ को जारी रखते हुए देश के परंपरागत खेल बैलगाड़ी प्रतियोगिता को जीवत रखा है, इसके लिए ग्रामीण धन्यवाद के पात्र हैं। श्री तिवारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं गांव और समाज में एकता व सौहाद्र्र बनाए रखती हैं।

प्रतियोगिता के दौरान अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा (Chairman Anil Kumar Verma), उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गालर (Vice President Dilip Kumar Galar), सचिव हंसकुमार पटेल (Secretary Hanskumar Patel), रामू चौधरी, राजा चिमानिया, निखिल चिमानिया, संजीव साध, अभिषेक वर्मा, रूपेश पटेल, विक्की चिमानिया, मोहित विशाल चिमानिया, आकाश मेहतो, अंकित पटेल, आदेश चौरे व अन्य मौजूद थे। प्रतियोगिता समिति के सदस्य रामू चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होती है, एक सामान्य श्रेणी और एक आदिवासी बाहूल क्षेत्र होने के नाते आदिवासी श्रेणी। दोनों ही श्रेणियों में 15-15 पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। श्री चौधरी ने बताया कि प्रति वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में आसपास से 7 जिलों से टीमें आती हैं। इस साल प्रतियोगिता में 200 के करीब प्रतिभागियों ने बैलगाड़ी दौड़ में भाग लिया।

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!