विस नियम एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। राजधानी भोपाल में आज मध्यप्रदेश विधानसभा की नियम समिति एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) ने समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से चर्चा की।
बैठक में समिति के संयोजक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, वर्तमान विधायक होशंगाबाद डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति (Former Assembly Speaker Narmada Prasad Prajapati) सहित गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) और अन्य सदस्य शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि संभवत: आगामी माह में विधानसभा का मानूसन सत्र प्रारंभ होना है और प्रदेश सरकार उसी की तैयारी में लगी है। माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने भी उसी के मद्देनजर यह बैठक बुलायी थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!