विशेष आलेख: बुराई भलाई का विचार किये बिना आगे आना होगा: चंद्रकांत अग्रवाल

विशेष आलेख: बुराई भलाई का विचार किये बिना आगे आना होगा: चंद्रकांत अग्रवाल

चंद्रकांत अग्रवाल(Chandrakant Agrawal)

कोरोना के शहर में इस अत्यंत संवेदनशील संक्रमण काल में यदि आपको कोई भी ऐसी गतिविधि अपने आसपास दिखती है। जिससे कोरोना का फैलाव होने की आशंका हो जैसे मार्केट एरिया में या अन्य किसी भी एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना मास्क नहीं लगाना आदि तो अपने मोबाइल से फोटो खींचकर स्वयं सोशल मीडिया पर पोस्ट करें या किसी भी पत्रकार बंधु को तत्काल भेजें। सोशल मीडिया का सदुपयोग ही होगा ऐसा करने से। विधायक जी ने भी कल मीटिंग में दो टूक कहा है कि हमें शहर के हित में व्यापक जनहित में अपनी सुविधाभोगिता छोड़कर व बुराई-भलाई का विचार किये बिना अपने अपने आसपास की निगरानी करने जनजागरण करने व कोरोना फैलाने वाली कोई भी गतिविधि को रोकने के लिए आगे आना होगा। अपने स्तर पर या प्रशासन को अवगत कराके। तभी टूटेगी कोरोना की चेन। वहीं रेलवे स्टेशन पर भी बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का चेकअप 24 घण्टे करना होगा। इस हेतु सांसदजी व विधायक जी को इटारसी रेलवे प्रशासन को भी मार्गदर्शन देना चाहिए। सम्भव हो तो सड़क मार्ग से कोरोना के हॉट स्पॉट बने शहरों से इटारसी आने वालों का चेकअप भी ओवर ब्रिज तिराहा पर करना चाहिए। NGO, राजनीतिक पार्टियों के सक्रिय सदस्य व समाजसेवी संस्थाएं भी इस हेतु प्रशासन को सहयोग कर सकती हैं। सोमवार से शुक्रवार तक के लिए भी मेरा सभी व्यापारी मित्रों से निवेदन है कि सभी व्यापारियों /दुकानदारों को सख्ती से स्वयं व अपने अभी कर्मचारियों को हर वक्त मास्क लगाने व सेनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहें वहीं ऐसा न करने वालों पर जुर्माना व एक दिन के लिए उसकी दुकान बंद कराने जैसे सख्त निर्णय लेने के लिए स्वयं पहल कर प्रशासन से ऐसा करने का निवेदन करे। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराएं कि बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को कोई भी दुकानदार सामान नहीं बेचेगा। ऐसा न करने पर भी ग्राहक व दुकानदार दोनों को दंडित किया जाए। सब्जी बाज़ार फल बाज़ार सहित कुछ मार्केट एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को लेकर हालात बद से बदतर हैं।सेनिटाइजर की तो बात करना ही बेमानी है।जन जागरण की बहुत जरूरत है जो सिर्फ प्रशासन के हवाले करके हम सुरक्षित नहीं रह सकते। 3 माह खूब मानव सेवा करने के बाद अब NGO, समाजसेवी संस्थाओं व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को भी जनजागरण हेतु विधायक जी के प्रशासन के मार्गदर्शन में आगे आना चाहिए। पर उसके लिए प्रशासन की अनुमति से सड़क पर आना होगा। भीड़भाड़ वाली सभी जगहों पर प्रशासन व जागरूक जनप्रतिनिधियों व जागरूक नागरिकों को फोकस करना होगा। फिर चाहे वे मंदिर हों या अन्य कोई भी पूजा स्थल हों। कल मैंने स्वयं 4 मंदिरों के पुजारियों से निवेदन किया कि मास्क के बिना मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करें व पुजारी स्वयं भी मास्क पहनें। आरती के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। पर उस हेतु सभी मंदिर समितियों को भी आगे आना होगा। जो अभी तक नहीं हो पाया है। यहां तक कि दिखावे के लिए ही सही पोस्टर या बोर्ड तक भी नहीं लगे हैं।chandrakant

चंद्रकांत अग्रवाल(Chandrakant Agrawal)

contact number 9425668826

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!