इटारसी। विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल इटारसी ने स्थानीय बस स्टैण्ड पर इस बढ़ती हुई भीषण गर्मी और नौ तपा में आमजन के लिए नि:शुल्क शीतल जल सेवा प्रारंभ की है। यह सेवा कार्य संगठन के स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जायेगा।
इस अवसर पर व्यावसायी छत्रपाल सिंह राजपूत, विश्व हिन्दू परिषद् जिला अध्यक्ष सुभाष दुबे, नगर कार्यध्यक्ष महेश वलेचानी, नगर उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, नगर मंत्री चेतन राजपूत, बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी, नितिन चौरे, राजेश चौरे, खण्ड अध्यक्ष संजय भाट, खण्ड मंत्री चंदन भाट, खण्ड संयोजक राकेश भाट, सोमेश दुबे, आकाश मेहरा, मनीष एवं पुरानी इटारसी नगर सह मंत्री नितिन श्रीवास्तव सामाजिक समरसता नगर प्रमुख उपस्थित रहे।