कृषि मंत्री कमल पटेल का भ्रमण कार्यक्रम

होशंगाबाद। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) जिले के भ्रमण पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री पटेल 27 फरवरी को रात्रि 9.30 बजे सतना से प्रस्थान कर रात्रि 2.48 बजे पिपरिया आयेंगे। मंत्री 28 फरवरी को प्रात: 8 बजे पिपरिया के ग्राम चॉदोर जाएगे तत्पश्चात यहाँ से पवारखेड़ा के लिए रवाना होंगे। 10.30 बजे पवारखेड़ा, कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र पवारखेड़ा में म.प्र.ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के संभागीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम पश्चात यहाँ से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
CATEGORIES Sport Stories