Visit to Indira Gandhi National Human Museum

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय का भ्रमण

होशंगाबाद। प्राचार्य शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय होशंगाबाद डॉ. श्रीमती कामनी जैन के मार्गदर्शन में समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग की 30 छात्राओं को कोविड-19 का पालन करते हुए प्राध्यापकों द्वारा भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण कराया।
प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु उपयोगी सिद्ध होते हैं एवं स्थल पर जाकर प्रत्यक्ष जानकारी विद्यार्थियों के लिए लाभदायी होती है। छात्राओं ने आदिमानव की प्रारंभिक अवस्था से उनका क्रमिक विकास पाषाण युग सभ्यता से लेकर ताम्र युग तक भारत में पाई जाने वाली विभिन्न जनजातीय सभ्यता एवं संस्कृति जिसमें उनका परिवेश, गणवेश विवाह परंपरा एवं दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुएं तथा कर्मकांड से संबंधित रीति-रिवाज, विभिन्न कलाकृतियां तथा मनोरंजन के लिए संगीत एवं नृत्य में उपयोगी बाद यंत्र एवं वेशभूषा को देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ। विभिन्न कलाकृतियों तथा मनोरंजन के लिए संगीत एवं नृत्य उपयोग में लाई जाने वाली वाद्य यंत्र के बारे में जानने एवं समझने का अवसर प्राप्त हुआ, जो छात्राओं को भविष्य में भारतीय समाज को करीब से समझने एवं पाठ्यक्रम को समझने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कंचन ठाकुर ने छात्राओं को बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से हम कैसे शोध कार्य कर सकते हैं। महाविद्यालय राजनीति विज्ञान की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ हर्षा चचाने एवं समाज कार्य विभाग की डॉ. नीतू पवार एवं समाजशास्त्र विभाग के रफीक अली शैक्षणिक भ्रमण में सम्मिलित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!