होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में निर्धारित समस्त 72 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान (covid vaccination campaign) का शुभारंभ किया गया। जिले के नागरिकों ने कोविड वैक्सीनेशन के महायज्ञ में उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया और कोरोना पर जीत का टीका लगवाया। कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Collector Hoshangabad Dhananjay Singh and SP Santosh Singh Gaur) ने टीकाकरण टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी और लोगों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने होशंगाबाद स्थित एसएनजी स्कूल, कन्या स्कूल होशंगाबाद, उत्कृष्ठ स्कूल बाबई वैक्सीनेशन सेंटर एवं नीमसाड़ियां वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण किया।
उन्होंने टीकाकरण केंद्र के नोडल अधिकारी से लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि की जानकारी भी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कोविड वैक्सिनेशन अभियान में जिले के नागरिकों ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया है, ज्यादा से ज्यादा लोग केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहें हैं।
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट किए गए वितरित
इसके बाद उत्कृष्ट स्कूल बाबई सेंटर पर विधायक सोहागपुर विजय पाल सिंह (MLA Sohagpur Vijaypal Singh), कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों को कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट वितरित किया गया और टीकाकरण के लिए आएं वृद्ध एवं दिव्यांगों का सम्मान किया गया। इस दौरान तहसीलदार आलोक पारे, नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव (Tehsildar Alok Pare, Naib Tehsildar Atul Srivastava) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम नीमसाड़ियां वैक्सीनेशन सेंटर में विधायक होशंगाबाद डॉ सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौर द्वारा टीका लगवा चुके नागरिकों को कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट और पौधे भेंट किए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ललित सोनी एवं मृगेंद्र सिसोदिया (Naib Tehsildar Lalit Soni and Mrigendra Sisodia) उपस्थित रहे।