विवेक सागर ने फिर गौरवान्वित किया नर्मदांचल को

विवेक के कारण इस हफ्ते दो बार गौरवान्वित होगा नर्मदांचल

इटारसी। नर्मदांचल के गौरव, ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता विवेक सागर प्रसाद (Bronze medalist Vivek Sagar Prasad) ने एक बार फिर नर्मदांचल को गौरवान्वित किया है। वे जूनियर इंडिया हॉकी टीम (Junior India Hockey Team )की कप्तानी करेंगे। उनके नेतृत्व में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष जूनियर विश्वकप भुवनेश्वर में खेलेगी। इस टूर्नामेंट में दुनिया की 16 शीर्ष टीमें शामिल हो रही हैं। यह टूर्नामेंट 24 नवंबर से प्रारंभ होगा। विवेक को 13 नवंबर को दिल्ली में अर्जुन अवार्ड भी मिलेगा और यह भी नर्मदांचल के लिए गौरव का क्षण होगा।
इस टीम ने 2016 में खिताब जीता था और भारतीय जूनियर पुरुष टीम में विवेक सागर प्रसाद, जो भारत के ऐतिहासिक ओलंपिक कांस्य पदक के करतब का हिस्सा थे, इस टीम के कप्तान थे, जबकि डिफेंडर संजय, जो ब्यूनस आयर्स में युवा ओलंपिक खेलों 2018 में रजत पदक जीतने वाली भारत की अंडर -18 टीम का हिस्सा थे। उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।

18 सदस्यीय टीम में शारदानंद तिवारी, प्रशांत चौहान, सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, मनिंदर सिंह, पवन, विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, उत्तम सिंह, सुनील जोजो, मनजीत, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, अभिषेक लाकड़ा, यशदीप सिवाच, गुरमुख सिंह शामिल हैं। और अरिजीत सिंह हुंदल, दीनाचंद्र सिंह मोइरंगथेम और बॉबी सिंह धामी को वैकल्पिक खिलाडिय़ों के रूप में चुना है, जिन्हें चोट लगने पर ही खेलने की अनुमति दी जाएगी या 18 सदस्यीय टीम में कोई व्यक्ति कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 नवंबर को फ्रांस के खिलाफ करेगा। वे राउंड रॉबिन लीग में अपने दूसरे मैच में 25 नवंबर को कनाडा से भिड़ेंगे, 27 नवंबर को पोलैंड के खिलाफ मैच होगा। नॉकआउट मैच 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच होंगे क्योंकि टीमें इस प्रतिष्ठित क्वाड्रेनियल इवेंट की चैंपियन बनना चाहेंगी। अन्य टीमों में बेल्जियम, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, जर्मनी, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, पाकिस्तान, कोरिया, मलेशिया, पोलैंड, फ्रांस, चिली, स्पेन और अमेरिका शामिल हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!