होशंगाबाद। विवेकानंद युवा मंडल के तत्वावधान में विवेकानंद जयंती समारोह (Vivekananda Jayanti Celebration) के अंतर्गत बैडमिंटन सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिए ट्रॉफी (trophy) का अनावरण महाविद्यालय में सोमवार को किया गया। मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता (District level badminton competition) का आयोजन स्वयंवरम गार्डन में किया जाएगा। ट्राफी अनावरण पर विवेकानंद युवा मंडल के अध्यक्ष प्रसन्ना हर्णे (Prasanna Harne, president of Vivekananda Yuva Mandal), महाविद्यालय के प्राचार्य ओम नारायण चौबे, संजय चौधरी, देवी सिंह राजपूत, आलोक राजपूत, अजय शर्मा, रामविलास मालवीय, सूरत सिंह राजपूत, मनमोहन सिंह राजपूत, चरण सिंह, गंभीर सिंह राजपूत, प्रकाश चौरे उपस्थित रहे।