इटारसी। सुखतवा (Sukhtava) के जाने माने वॉलीबॉल (Volleyball) के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत अब्दुल खालिक खान (Abdul Khaliq Khan) की सेवा निवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया।
मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष वालीबाल संघ के जिला उपाध्यक्ष, खो खो संघ के जिलाध्यक्ष बशारत खान (Basharat Khan) ने तवा बांध (Tawa Dam) का छायाचित्र प्रदान कर सम्मान किया।
इस अवसर पर अल्ताफ खान, यूनुस खान, जहीर खान, साजिद खान, राजा राय, हफीज खान, इकबाल खान, पप्पू नायक, अब्दुल खालिद खान सहित खेल जगत से जुड़े एवं सभी रिश्तेदार और मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।