---Advertisement---

मेहरागांव में वॉलीबॉल का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर आरंभ

By
On:
Follow Us

इटारसी। कलेक्टर जिला नर्मदापुरम द्वारा निर्देशों के अनुक्रम में विकासखंड स्तर के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के ग्रीष्मकालीन खेलों का समर कैंप प्रशिक्षण शिविर  05 मई 2023 से 05 जून 2023 तक आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

संचालनालय खेल युवा कल्याण विभाग (Sports Youth Welfare Department) के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तर पर कम से 02 लघु खेल, छोटे जिला मुख्यालय पर 04 बड़े खेल, बड़े जिला मुख्यालय पर 08 खेल, तथा संभागीय स्तर पर 15 खेलों के प्रशिक्षण शिविर लगाये जाने है।

ग्रीष्मकालीन  खेल प्रशिक्षण में एथलेटिक्स, रोप- स्कीपिंग, व्हॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, वास्केटबॉल, हॉकी, हेण्डबॉल, फुटबॉल, खो-खो, जूडो, कराते, फुराश, ताईक्वांडों, कुश्ती, तीरंदाजी, पॉक्सिंग, रोलर स्पोटिंग, क्रिकेट खेलों के आयोजन किया जाना है एवं विद्यालय स्तर के साथ-साथ विकासखंड स्तर पर भी खेलों का आयोजन की व्यवस्था की गई है।

इसी तारतम्य में शिविर संयोजक प्राचार्य हरीश चोलकर, शिविर सह संयोजक बी पी चौरे पीटीआई मेहरागांव, संस्था के प्रचार प्रसार मीडिया प्रभारी बी पी दुबेजी वरिष्ठ शिक्षक, प्रशिक्षक हेमन्त पटेल, नील कंठेश्वर भट्ट, शिविर में सहयोगी वरिष्ठ खिलाड़ी सूरज अहिरवार, आयुष मेशकर, भैयन पटेल, सरपंच महोदय जितेंद्र पटेल, विधायक प्रतिनिधि विनय तिवारी मेहरागांव ने उपस्थित होकर वॉलीबॉल के समर केम्प में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शिविर का शुभारंभ किया।

संस्था की ओर से बी पी चौरे ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। 

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!