राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्र एवं समाज की सेवा करते हैं स्वयं सेवक

Post by: Rohit Nage

Volunteers serve the nation and society through the National Service Scheme.

इटारसी। शासकीय एमजीएम कॉलेज इटारसी में राष्ट्रीय सेवा योजना का 55 वॉ स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. अर्चना शर्मा, मीरा यादव, संतोष कुमार अहिरवार ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया।

प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने उद्बोधन में कहा कि योजना के माध्यम से विद्यार्थी न केवल राष्ट्र की एवं समाज की सेवा करते हैं अपितु उनका व्यक्तित्व का विकास भी होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज जिसे विभिन्न रंगों का समायोजन कर बनाया है, यह याद दिलाता है कि राष्ट्र सेवा के लिए दिन रात अर्थात 24 घंटे तत्पर रहें। प्राध्यापक डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि इसके माध्यम से हम समाज को अच्छी दिशा दे सकते हैं और हम समाज के कुछ कर दिखाने की भावना राष्ट्रीय योजना के माध्यम से कर सकत ेहैं।

डॉ रश्मि तिवारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा योजना के स्वयंसेवक कॉलेज के कॉलेज चल लोग अभियान से जुड़कर समाज सेवा कर सकते हैं कॉलेज की गतिविधियों के बारे में बच्चों को बचा सकते हैं। जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि आप देश सेवा के काम कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत कार्य योजना बताया कि किस प्रकार से विद्यार्थी राष्ट्र सेवा योजना के माध्यम से अलग-अलग सेवाओं में देश सेवा कैसे कर सकते हैं।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल नृत्य में सुहानी उपाध्याय, वर्षा वर्मा, मुस्कान चौहान ने प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय सेवा के स्वयंसेवकों ने आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसमें विशाल वर्मा, प्रियांशु बावरिया,रानी मांझी, रिया मांझी आदि छात्राएं शामिल रहीं। इस अवसर पर कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. ओपी शर्मा, डॉ सुनीता कुजूर, सुशीला बरबड़े, डॉ अर्चना शर्मा डॉ. मनीष कुमार चौरे, संजीव कैथवास, डॉ आशुतोष कुमार मालवीय, डॉ राजेश हरियाले, कार्तिकेय पटेल, अनिल चौरे, शिव कुमार, तिलक राज आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने किया।

error: Content is protected !!