ग्राम दमदम में निकाली मतदाता जागरूकता रैली, विधानसभा से ज्यादा मतदान का प्रयास

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लोकसभा निर्वाचन (Lok Sabha Election) 2024 के मतदान हेतु 05 दिन शेष बचे हैं। मतदाताओं को जागरूक कर वोट का प्रतिशत बढ़ाने का काम भी प्रशासनिक अमले के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। जागरूकता अभियान के इसी क्रम में जनपद पंचायत नर्मदापुरम (Narmadapuram) की दमदम पंचायत (Dumdum) में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पूरे ग्राम में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। दमदम सोहागपुर 138 विधान सभा का ग्राम है जिसके अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 158 में 1045 मतदाता हैं।

बीएलओ रोहित चौरे (BLO Rohit Chaure) बताया कि विगत विधानसभा 2023 में पोलिंग बूथ पर 88.75 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार भी हमारी कोशिश है कि मतदान का प्रतिशत अच्छा रहे। ग्राम सचिव तुकाराम चौरे (Village Secretary Tukaram Chaure) ने बताया कि दमदम पंचायत में 3 ग्राम आते हैं जिसमें इस मतदान केन्द्र पर दमदम एवं पिपरियाखुर्द 02 ग्राम हैं, हम दोनों ग्रामों में जागरूकता अभियान चला रहे हैं एवं पूरा प्रयास किया जा रहा है कि दोनों ग्राम के मतदाता आकर शत प्रतिशत मतदान करें।

जागरूकता अभियान की रैली में ग्राम पंचायत सचिव तुकाराम चौरे, सहायक सचिव रोहित चौरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता चौरे, मुन्नी मेहरा आंगनवाड़ी सहायिका, इमरती बाई केवट, संगीता अहिरवार, आशा कार्यकर्ता राजश्री पटैल, प्रधान पाठक राजीव चौहान, शिक्षक पूनम तिवारी, प्रीति यदुवंशी, वंदना ठाकुर, ज्योति यादव एवं ग्राम के युवा सम्मिलित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!