इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Postgraduate College) में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके पगारे (Principal Dr. PK Pagare) ने रैली का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान अनिवार्य है, हम सभी को मत देना चाहिए। किसी के बहकावे में आकर मत का गलत प्रयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने मतदान का महत्व बताया। रैली के माध्यम से संदेश दिया कि हमें हमारे सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में हमारा मत बहुत अनमोल होता है, इसको किसी प्रकार से व्यर्थ न जाने दें। रैली में छात्र-छात्राओं ने मतदान संबंधी नारे लगाए। इस रैली में महाविद्यालय स्टाफ के डॉ ओपी शर्मा (Dr. OP Sharma), श्रीमती सुशीला वरवड़े (Mrs. Sushila Varvade), डॉ श्रद्धा पटेल (Dr. Shraddha Patel), डॉ दुर्गेश लसगरिया (Dr. Durgesh Lasgaria), योगेश गौर (Yogesh Gaur) और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।