देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए
कहीं चूक न जाएं मतदाता बनने से
इटारसी। स्वस्थ एवं मजबूत प्रजातंत्र के लिए शत प्रतिशत पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाना आवश्यक है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग की स्वीप आइकॉन सारिका घारू द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के बारे में आम लोगों को प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है ।
सारिका ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया जा रहा है । जिस प्रकार युवावस्था में यज्ञोपवीत संस्कार को महत्व दिया गया है उसी प्रकार मतदाता संस्कार को महत्व देने की आवश्यकता है ।
सारिका ने बताया कि 18 वर्ष की आयु वाले युवा अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं , इसके साथ ही अन्य मतदाता अपने नाम में संशोधन करवा सकते हैं .इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन 13 ,19 ,20 नवंबर को किया जा रहा है।