- – वोट देने की कर लीजिये तैयारी, आ गई लोकसभा निर्वाचन की बारी
- – कलेक्टर के मार्गदर्शन में सारिका का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
इटारसी। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है, नर्मदापुरम में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इस विषय में युवाओं एवं नव मतदाताओं के साथ अन्य मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किया। सारिका ने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के साथ मतदान कराने की व्यवस्था की जा रही है।
85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सारिका ने बताया कि अनेक युवा जिनकी उम्र विधानसभा निर्वाचन के बाद 18 साल पूरी हुई है उनको पहली बार मतदान करने का अवसर मिलने जा रहा है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे अगर किसी दूसरे शहर में अध्ययन करते हैं अथवा सर्विस में हैं और उनका नाम यहां मतदाता सूची में है, तो मतदान पर्व को देश का गर्व मानते हुये मतदान के लिये अभी से अपना शैडयूल तैयार कर लें।