होशंगाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन होशंगाबाद ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु मतदाताओं की सुविधा की दृष्टिगत रखते हुए चुनाव मोबाइल एप (Mobile App) को अद्यतन किया गया है।
उक्त एप के माध्यम से मतदाता स्वंय मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकेंगे। उन्होने बताया कि चुनाव मोबाइल एप को आयोग की बेवसाईट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उक्त एप एंडाइड प्लेटफार्म (Android Platform) पर ही रन होगा।