पांच नगरों में मतदान जारी, बनखेड़ी में सबसे तेज, नर्मदापुरम में धीमी शुरुआत

पांच नगरों में मतदान जारी, बनखेड़ी में सबसे तेज, नर्मदापुरम में धीमी शुरुआत

इटारसी/नर्मदापुरम। नगर सरकार बनाने दूसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह से प्रारंभ हुए। आज नर्मदापुरम (Narmadapuram), सिवनी मालवा (Seoni Malwa), बनखेड़ी (Bankhedi), पिपरिया (Pipariya) और माखननगर (Makhannagar) में मतदान किया जा रहा है।
सहायक नोडल अधिकारी जिला कम्युनिकेशन प्लान एवं कंट्रोल रूम जिला नर्मदापुरम (Assistant Nodal Officer District Communication Plan & Control Room District Narmadapuram) के अनुसार सुबह 11 बजे तक नर्मदापुरम में 27.65 प्रतिशत, माखननगर में 42.48 प्रतिशत, बनखेड़ी में 44.84 प्रतिशत, सिवनी मालवा में 35.67 प्रतिशत और पिपरिया में 29.16 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं एसपी डॉ गुरकरन सिंह (SP Dr Gurkaran Singh) ने सुबह सबसे पहले जनपद पंचायत कार्यालय, नर्मदपुरम स्थित मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद नर्मदपुरम के ग्वालटोली, सिंधी कालोनी आदि क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जिले के अन्य जगह चल रहे मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने किया मतदान

DM VOTING

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत 13 जुलाई को नर्मदापुरम सहित अन्य 4 निकायों में मतदान किया जा रहा है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपने सहभागिता सुनिश्चित करें। यह अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं से की है।
कलेक्टर श्री सिंह ने आज शासकीय कन्या शाला कोठी बाजार (Government Girls School Kothi Bazar) पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही उन्होंने फूलवती स्कूल कोठीबाजार (Phoolwati School, Kothibazar) सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधिक्षक डॉ गुरकरन सिंह नर्मदपुरम के ग्वालटोली, सिंधी कालोनी आदि क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

बुजुर्ग भी पीछे नहीं हैं

लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने में घर के बुजुर्ग भी किसी से पीछे नहीं हैं। वे भी मतदान केंद्रों पर जाकर उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। मतदान केंद्र कार्यालय कृषि विस्तार अधिकारी, सिवनी मालवा, आदर्श मतदान केंद्र, शासकीय कुसुम महाविद्यालय (Government Kusum Mahavidyalaya, Seonimalwa), सिवनीमालवा, शासकीय कन्या स्कूल, जुमेराती नर्मदापुरम (Government Girls School, Jumerati Narmadapuram), मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक शाला (Government Primary School), भीलपुरा सिवनी मालवा सहित जिले के अन्य मतदान केन्द्रों पर भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!