पांच नगरों में मतदान, माखननगर में सबसे अधिक वोट पड़े

पांच नगरों में मतदान, माखननगर में सबसे अधिक वोट पड़े

– कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की मतदान केंद्रों की निगरानी
– 108 वर्षीय बुजुर्ग शांतिबाई भगोरिया ने भी किया मतदान
नर्मदापुरम। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत द्वितीय व अंतिम चरण में बुधवार को नगरीय निकाय नर्मदापुरम (Narmadapuram), सिवनीमालवा (Seonimalwa), पिपरिया (Pipariya), माखननगर (Makhannagar) और बनखेड़ी (Bankhedi) में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। नर्मदापुरम में 64.80 प्रतिशत, सिवनीमालवा में 81.14 प्रतिशत, पिपरिया में 67.99 प्रतिशत, माखननगर में 85.07 प्रतिशत और बनखेड़ी 81.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। बारिश को ध्यान में रखते हुए भी समुचित व्यवस्थाएं मतदान केंद्रों रही। स्वतंत्र , निष्पक्ष और शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह (Superintendent of Police Dr Gurkaran Singh) ने नर्मदापुरम व सिवनी मालवा के अनेक मतदान केंद्रों पर चुनाव प्रक्रिया की सघन मॉनिटरिंग (Monitoring) की। नगर सरकार चुनने के लिए युवाओं, सहित बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखा गया। सभी निकायों में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए।

कलेक्टर एवं एसपी ने किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं एसपी सिवनी मालवा पहुंचे यहां मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर एसडीएम इटारसी मदन सिंह रघवंशी, एसडीएम अखिल राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा, पिपरिया में एसडीएम व रिटर्निग ऑफिसर नितिन टाले, बनखेड़ी में रिटर्निग ऑफिसर भारती मेरावी, माखननगर में एसडीएम व रिटर्निग ऑफिसर वंदना जाट, नर्मदापुरम में तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया एवं सिवनी मालवा में रिटर्निंग ऑफिसर पुष्पेंद्र निगम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने उत्साह से किया मतदान

OLDAGE VOTER

लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाए रखने में घर के वृद्धजन व दिव्यांगजन भी किसी से पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध व्हीलचेयर की सुविधा का लाभ लेते हुए उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग किया। माखननगर में 108 वर्षीय शांति बाई भगोरिया ने, सिवनी मालवा के 90 वर्षीय नत्थू उईके, नर्मदापुरम के दिव्यांग संज, सिवनी मालवा में दिव्यांग रोहित कुशवाह, नर्मदापुरम की दिव्यांग शेरली शर्जी ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। नर्मदापुरम की निधि वर्मा ने जुमेराती मतदान केंद्र पहुंचकर पहली बार मतदान किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने किया मतदान

नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत 13 जुलाई को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह शासकीय कन्या शाला कोठी बाजार पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर श्री सिंह सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा, आरटीओ नर्मदापुरम मनोज तेहनगुरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विजय श्रीवास्तव, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, प्रबंधक ई गवर्नेंस संदीप चौरसिया सहित अन्य अधिकारियों ने भी मतदान दिया।

मतदान दलों का किया गया स्वागत

निर्बाध और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर लौटे मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। नर्मदापुरम के सामग्री वापसी स्थल होम साइंस कॉलेज में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया ने मतदान दलों का स्वागत किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!