नये साल में सौ प्रतिशत मतदाता चुनें अपनी ग्राम सरकार

Post by: Poonam Soni

पंचायत चुनाव का पाठ पढ़ाया पाराशर ने

इटारसी। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनावों (Panchayat elections) की घोषणा हो चुकी है। प्रथम तथा द्वितीय चरण के मतदान के लिये 13 दिसंबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया आरंभ हो रही है। होशंगाबाद जिले में तीन चरणों में अलग-अलग विकासखंडों में 6 जनवरी, 28 जनवरी एवं 16 फरवरी को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। कोविडकाल में नामांकन की प्रक्रिया की आनलाईन तथा ऑफ लाईन प्रक्रिया के साथ सौ प्रतिशत मतदान के लिये जागरूक करने एक्सीलेंस स्कूल केसला के विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने ग्रामीण, आदिवासी क्षेत्र के ग्राम मरयारपुरा सें जागरूकता अभियान आरंभ कर दिया है।
श्री पाराशर ने बताया कि वे जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariam) के निर्देशन में यह कार्यक्रम कर रहे हैं। जागरूकता कार्यक्रम में बताया कि पंच तथा सरपंच पद के लिये मतपेटी में मतपत्र डालकर जबकि जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये ईवीएम का बटन दबाकर वोट दिये जायेंगे। उन्होंने पोस्टर एवं मॉडल की मदद से कोविड की परिस्थितियों को देखते हुये मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के समय मतदाताओं की सुरक्षा के लिये किये जा रहे प्रयासों को बताते हुये सौ प्रतिशत मतदान के लिये जागरूक किया।

होशंगाबाद जिले में ग्राम पंचायत निर्वाचन के तीन चरण
06 जनवरी 2022 सोहागपुर तथा केसला विकासखंड
28 जनवरी 2022 सिवनीमालवा तथा पिपरिया विकासखंड
16 फरवरी 2022 होशंगाबाद, बाबई तथा बनखेड़ी विकासखंड

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!