याद रहे प्रार्थना मे बड़ी शक्ति होती है व आस्था पत्थर को भगवान बना देती है – पं मुकेश बसेडिया
बनखेड़ी। अक्षय तृतीया (Akshaya Tratiya) पर विप्र आराध्य भगवान श्री परशुराम जी की प्राकटयोत्सव (जयंती) प्रतिवर्ष भव्य व दिव्य तथा वृहद रूप मे मनायी जाती थी। परंतु विगत वर्ष से कोरोना महामारी के चलते इसको घर पर ही संक्षिप्त रूप मे मना रहे है। इस वर्ष भी 14 मई 2021 दिन शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जी का प्राकटयोत्सव अक्षय तृतीया को है। पं. मुकेश बसेडिया ने सभी भक्तजनो से निवेदन किया है चार शिवसंकल्प लेकर घर मे ही अपने आराध्य देव का पूजन अर्चन कर विश्व कल्याण व स्वाथ्य की कामना का संकल्प ले।
कोई भी घर से ना निकले , मास्क लगाये
1 संपूर्ण विश्व की सुख व निरोग की कामना कर कोरोना महामारी निवारण हेतु घर पर विष्णु सहस्त्रनाम तथा अपराजिता स्त्रोत व सुंदरकांड का तीनो संध्याओ मे पाठ कर भगवान श्री परशुराम जी का घर पर ही पूजन करे।
2 अपने आसपास के जरुरतमंदो को, वृद्धजनो, मरीजो का सहयोग करे निकटतम अस्पताल मे यथाशक्ति उपयोग की बस्तु का दान करे।
3 सभी रिस्तेदारो, परिजनो,ग्रामीणो को वैक्सीन लगवाने, मास्क लगाने व सोसल डिस्टेंस के पालन करने को प्रेरित करे तथा जो भी संगठन व कोरोना योध्दा इस समय कार्य कर रहे है उनका उत्साहवर्धन करे।
4 हमारे जो व्रिप जन कर्मकांड कर अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करते है, उन पर इस समय आर्थिक संकट है अत स्वयं भी अपने नजदीक के बंधुओ की मदद कर सरकार व जनप्रतिनिधियो को भी इस संबंध मे अवगत कराकर शासन प्रशासन से उचित माँग करे।
वर्तमान परिस्तिथि मे यही सच्ची व सार्थक प्राकटयोत्सव (जयंती) होगी।