रोकस में पारित प्रस्ताव को जिले से स्वीकृति का इंतजार

रोकस में पारित प्रस्ताव को जिले से स्वीकृति का इंतजार

  • विधायक डॉ. शर्मा ने लिखा कलेक्टर और अस्पताल अधीक्षक को पत्र
  • जिला प्रशासन से आईएमए को भूमि आवंटन की स्वीकृति का इंतजार
  • 11 अप्रैल को हुई त्रैमासिक बैठक में भी यह बैठक की चर्चा में आया था

इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति द्वारा पारित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को भवन हेतु भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव का इंतजार लंबा हो रहा है। इस प्रस्ताव को जिले से स्वीकृति का इंतजार है। इस भवन के बन जाने से न सिर्फ सरकारी अस्पताल बल्कि इटारसी के चिकित्सा जगत को बड़ा लाभ होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति ने 2021 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा अस्पताल परिसर में आईएमए के भवन के लिए भूमि की मांग को प्रस्ताव पारित करके स्वीकृति प्रदान की थी, अब इसे जिला प्रशासन से स्वीकृति का इंतजार है। इस भवन के बन जाने से शहर सहित आसपास के अंचलों के चिकित्सा जगत को लाभ प्राप्त होगा।

विधायक ने लिखा है पत्र

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने भूमि आवंटन के लिए कलेक्टर नर्मदापुरम को पिछले वर्ष भी एक पत्र लिखा था। जिले के शासकीय/ अशासकीय चिकित्सकों के कौशल उन्नयन एवं चिकित्सा विज्ञान के आधुनिक शोधों की निरंतर जानकारी के उद्देश्य से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इटारसी ने भूमि की मांग की है। विधायक डॉ. शर्मा ने कलेक्टर को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि आईएमए को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय हास्पिटल इटारसी की 14 एकड़ भूमि में से 1000 वर्गफुट भूमि भवन हेतु अस्थायी तौर पर आवंटित की जाए। ऐसा ही एक पत्र विधायक डॉ. शर्मा ने अधीक्षक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय को हाल ही में दो दिन पूर्व लिखा है।

क्या होगा इसका लाभ

चिकित्सा जगत में दिनों-दिन नये-नये शोध होते रहने के कारण चिकित्सकों के कौशल उन्नयन की आवश्यकता आज के समय की जरूरत है। वर्तमान में शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सकों के कौशल उन्नयन के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। शासन द्वारा भी इस विषय में कोई योजना नहीं है। इससे चिकित्सक, विशेषकर छोटे शहरों के चिकित्सक आज के आधुनिक चिकित्सा विज्ञान से अनभिज्ञ रहते हैं और जनसामान्य को इलाज में आधुनिक चिकित्सा का लाभ नहीं मिल पाता। आईएमए ऐसे कार्यक्रम चलाएगा ताकि चिकित्सकों का कौशल उन्नयन हो सके।

क्या करेगा आईएमए

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इटारसी इस विषय पर सीएमई (एजकेशनल प्रोग्राम) आयोजित करती है जिसमें बाहर से विभिन्न विषयों के विद्वान वक्ताओं को बुलवाती है। इसके अलावा आईएमए इटारसी एवं आसपास के गरीब जनसामान्य के लिए चिकित्सा शिविर भी आयोजित करती है। आईएमए को भवन के लिए भूमि मिलने पर ये सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिससे चिकित्सा जगत के अलावा जनसामान्य को भी इसका लाभ प्राप्त होगा। इस भवन में एक हॉल, एक स्वीट रूम, आफिस रूम, एक पेंट्री एवं वॉशरूम के साथ पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

ये भी खास

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को भूमि का आवंटन होने पर आईएमए के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी जाएगी जिसका एक सदस्य डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय का पदेन अधीक्षक भी होगा। यह आवंटन अस्थायी होगा तथा उक्त भूमि का संपूर्ण आधिपत्य अधीक्षक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी रोगी कल्याण समिति इटारसी का होगा।

इनका कहना है…

यह प्रस्ताव नवाचार एवं जनहित का होने के कारण रोगी कल्याण समिति इटारसी की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया जा चुका है। हमने जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा है, जल्द ही इस पर मंजूरी की उम्मीद है। इससे चिकित्सा जगत के साथ जनता को भी लाभ होगा।

डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: