चार दशक से नाली एवं सड़क का इंतजार

चार दशक से नाली एवं सड़क का इंतजार

मिला तो केवल आश्वासन, वार्डवासी कच्चे रास्ते से निकलने को मजबूर

इटारसी। विश्वकर्मा नगर मालवीयगंज में सरस्वती स्कूल के बाजू वाली गली में विगत चालीस वर्ष से नाली और सड़क के इंतजार में हैं वार्डवासी। आज यहां के लोगों ने मीडिया को बताया कि वार्ड के लोगों को कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ता है। कच्ची नालियों(Raw drains) से गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं।
वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। नालियों की गंदगी से गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है। समस्या को तत्काल दूर करन वार्डवासीयों ने पत्र के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी इटारसी, तहसीलदार, सीएमओ को इस वार्ड में नाली एवं सड़क बनाने के लिए अनुरोध किया है। वार्ड के लोगों का कहना है कि विगत दो वर्ष पूर्व इस वार्ड में नाली एवं सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने का मौखिक आश्वासन मिला था। वार्ड की सरला बाई, ज्योतिबाई, बंटी, विशन, शरद लोट सहित अन्य ने जल्द से जल्द सड़क और नाली निर्माण कराने की मांग नगर पालिका और प्रशासन से की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!