दीवार पर स्वच्छता के लिए प्रेरित करने बने आकर्षक चित्र

दीवार पर स्वच्छता के लिए प्रेरित करने बने आकर्षक चित्र

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (swachchh sarvekshan 2021) के अंतर्गत वाल पेंटिंग प्रतियोगिता शुरु

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर पालिका इटारसी (NAGAR PALIKA ITARSI) ने आज पेंटिंग प्रतियोगिता (Wall painting competition) का आयोजन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) ने किया। इस अवसर पर सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटेल (CMO Hemeshwari Patle), सहायक अभियंता मीनाक्षी चौधरी, सब इंजीनियर सोनिका अग्रवाल, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, पूर्व पार्षद जसबीर सिंघ छाबड़ा, राकेश जाधव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे, अनमोल डागर, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, प्रतियोगिता में सहयोगी दीपक दुगाया, सुश्री मंजू ठाकुर, आशीष भदौरिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

wall painting 4
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। आज बैतूल से आए प्रतिभागी वेदांत अग्रवाल, सुश्री उमा सोनी और श्रेणिक जैन, इटारसी से कपिल ठाकुर ने स्वच्छता पर आधारित चित्र ऑडिटोरियम की दीवार पर बनाये हैं। प्रतियोगिता कल भी जारी रहेगी।

wall painting 2

सीएमओ श्रीमती पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत करायी जा रही प्रतियोगता में 10 हजार रुपए तक के पुरस्कार हैं। उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे स्वच्छता में सहयोग के लिए स्वच्छता एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपने आसपास की गंदगी से संबंधित फोटोग्राफ अपलोड करें ताकि उनके यहां सफाई करायी जा सके। उन्होंने बताया कि कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाने की कला भी शामिल है। इसी तरह से जिंगल, शार्ट वीडियो, मूवी क्लिप, नुक्कड़ नाटक, म्यूरल (दीवार पर आर्ट पेंटिंग) की कला पर भी प्रतियोगिता करायी जा रही है। प्रत्येक प्रतियोगिता में विजेता को प्रथम पुरस्कार 5001 रुपए, द्वितीय 3001, तृतीय पुरुस्कार 2001 रुपए दिया जाएगा। इसके साथ ही नगर पालिका इटारसी द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जाएंगे। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए है। प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित कर, 26 दिसंबर को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

wall painting 3

प्रतियोगिता के विषय
स्वच्छ परिवेश, प्लास्टिक बेन की आवश्यकता, वायु प्रदूषण में कमी, होम कम्पोस्टिंग, 4 आर (रेफ्यूज, रेडयूज, रीयूज, रीसायकिल), स्वच्छ भारत मिशन का प्रभाव, ओडीएफ डबल प्लस, (खुले में शौच मुक्त शहर, गारबेज फ्री सिटी (स्टार रेटिंग), कबाड़ से जुगाड़ और 4 बिन पृथक्कीकरण इस प्रतियोगिता के विषय हैं।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!