वार्ड 06 का नाम महर्षि वाल्मीकि नगर होगा, परिषद प्रस्ताव पास करेगी

Post by: Rohit Nage

Ward 06 will be named Maharishi Valmiki Nagar, council will pass the proposal.
Bachpan AHPS Itarsi
  • – वार्ड 06 में 25 वर्षों बाद रोड व नाली निर्माण होने पर नागरिकों ने किया कार्यक्रम
  • – महर्षि वाल्मीकि नगर और बंगलिया को जोडऩे के लिए बनेगी पुलिया
  • – प्रजापति मोहल्ला में पानी की समस्या का होगा समाधान

इटारसी। वार्ड 06 का नाम अब महर्षि वाल्मीकि नगर होगा। नगर पालिका परिषद इसका प्रस्ताव पारित करेगी। इटारसी के नागरिकों ने पार्षद जिमी कैथवास और युवा भाजपा नेता शुभम किशोर डब्बू मैना के साथ मिलकर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के प्रति रोड और नाली निर्माण कराने के लिए धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। यहां लगभग 25 वर्षों से नई रोड व नाली बनी थी।

इस अवसर पर धन्यवाद व आभार सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों व क्षेत्र के युवाओं की मांग पर क्षेत्र के जातिगत नाम को बदलने की मांग पर तत्काल ही सहर्ष मानते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने घोषणा की कि क्षेत्र आज से ही रामायण के रचियता महर्षि श्री वाल्मीकि के नाम से महर्षि वाल्मीकि नगर के नाम से जाना जाएगा।

उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से कहा कि वे नगर पालिका परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए शासकीय दस्तावेजों में भी यह नाम कराएं। इस अवसर पर डॉ सीतासरन शर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बंगलिया और महर्षि वाल्मीकि नगर को जोडऩे के लिए नाले पर पुलिया निर्माण की घोषणा भी की। वहीं प्रजापति मोहल्ला में पेयजल की समस्या को हल करने का आश्वासन भी दिया। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि जो पहले हो चुका उसे भूल जाएं, अब यहां भय और दबाव की राजनीति नहीं होगी। सकारात्मक कार्य होंगे, विकास के कार्य मिलजुलकर आप सभी के पूछकर किए जाएंगे। जब भी जैसा भी आदेश आप लोग करेंगे, वह पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, पार्षद जिमी कैथवास, कार्यक्रम संयोजक व आयोजक शुभम किशोर डब्बू मैना, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, मंडल अध्यक्ष मंयक मेहतो, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक राजू मैना, बेजू लुटारे, मुकेश सारवान, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बबीता चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश धूरिया, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद कुंदन गौर, अमित विश्वास, राहुल प्रधान, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, नीलेश चौधरी, गोविंद मेहतो, सुभाष मालवीय, छोटे भैया चौधरी व अन्य मौजूद थे।

हनुमान मंदिर में किया पूजन

महर्षि वाल्मीकि नगर के कार्यक्रम में जाते वक्त नागरिकों ने विधायक डॉ शर्मा व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे का हनुमान मंदिर पर आतिशबाजी व ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया। यहां अतिथियों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन करते हुए वार्ड के नागरिकों से मिलते हुए सभा स्थल पर पहुंचे।

महिलाओं ने किया तिलक

क्षेत्र की महिलाओं ने विधायक डॉ शर्मा व नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद जिमी कैथवास का तिलक लगाकर स्वागत किया। यहां एक वेलकम रंगोली भी बनाई गई थी। पुष्प वर्षा करते हुए सभी का स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ी माला पहनाकर विधायक व नपाध्यक्ष के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया गया।

नपाध्यक्ष ने यह कहा

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पार्षद जिमी कैथवास और आयोजक शुभम मैना की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र में मिलकर विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार पार्षद बने थे और अध्यक्ष बने थे, तब यहां के पूर्व पार्षद उनके साथ पार्षद थे। तब उनसे वार्ड के लिए काम कराने के लिए पूछा जाता था वे कभी कुछ मांग नहीं करते थे। लेकिन बिना विकास कार्य कराए वे लगातार यहां से जीतते भी थे, तो हम हैरान रहते थे। लेकिन इस बार आपने हमें भाजपा का पार्षद चुनकर दिया और आप खुद देख रहे हैं कि यहां विकास तो हो ही रहा है, भय भी नहीं नजर आता। उन्होंने विधायक डॉ. शर्मा के लिए कहा कि वे दुष्टों के लिए ब्रज के समान कठोर हैं तो सज्जनों के लिए साधू हैं।

आयोजक शुभम किशोर डब्बू मैना ने कहा कि वार्ड में भय और दबाव की राजनीति नहीं चल सकती। यहां इतनी संख्या में मौजूद माताओं, बहनों, नागरिकों ने यहां आकर बता दिया कि वे विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के साथ हैं और विकास कार्यों के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे हैं। कार्यक्रम में गोलू मैना, धरम हारिया, दीपू चावरे, सौरभ चावरिया, रिषी डागोरिया, सौरभ मैना, विनय कलोसिया, बाबलू डागोरिया, नीलेश बहोत्रा, पप्पू कटारे, भगत परते, अशोक प्रजापति, बाबा प्रजापति, तुलसी प्रजापति, अक्कू कंडारे, शुभम गोदरे, अंतिम चावरे, रोहित प्रजापति, सिद्धार्थ साहू, अंकित टांक, कृष्णा डागोरिया, नितिन चारिया, शुभम बीडवाल, योगेश बनवारी, जीत चारिया, विमलेश बहोत्रा, सौरभ लोट, भरत प्रजापति, सूरज प्रजापति, चंदन पहलवान, संजय शर्मा व अन्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!