वार्ड 16 की आंगनवाड़ी हुआ गोदभराई कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज वार्ड (Ward) क्रमांक 16 प्रतापपुरा (Pratappura) के आंगनवाड़ी केन्द्र (Anganwadi Centre) क्रमांक 34 पर गोद भराई (Baby Shower) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी परियोजना सुपरवायजर (Project Supervisor), एएनएम (ANM), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद थीं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीता तिवारी ने बताया कि आंगनवाड़ी क्रमांक 34 में हुए गोदभराई कार्यक्रम में एएनएम श्रीमती कविता चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना सुपरवायजर सुश्री सीमा ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करायी। इस अवसर पर वार्ड 16 की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!