वार्ड 30 के रहवासियों के निशुल्क बनेंगे आयुष्मान कार्ड

वार्ड 30 के रहवासियों के निशुल्क बनेंगे आयुष्मान कार्ड

इटारसी। आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनवाने के लिए इधर उधर भटक रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि 14 फरवरी को उनके कार्ड निशुल्क रूप से बनाए जाएंगे। इसके लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व पार्षद धर्मदास मिहानी (Former councilor Dharmadas Mihani) के अनुसार वार्ड क्रमांक 30 में निवासरत कई परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बन पाए है। जिससे वह शासन की योजना का लाभ पाने से वंचित हो रहे है। ऐसे परिवार के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 14 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को कोई राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी। शिविर में कार्ड पूरी तरह निशुल्क बनाया जाएगा। शिविर का आयोजन सिंधी कालोनी गली नंबर पांच स्थित एसएसडी धाम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने वार्ड 30 के सभी ऐसे लोग जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने है उनसे अनुरोध किया है कि वह शिविर में आकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाए।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!