गोदाम सील, किसानों को नहीं मिल पा रहा यूरिया

गोदाम सील, किसानों को नहीं मिल पा रहा यूरिया

– चार दिनों से परेशान हो रहे हैं अन्नदाता

– रबी की फसल को है यूरिया की दरकार

– एसडीएम बोले, मंगलवार से मिलेगी खाद

इटारसी। खेड़ा स्थित मार्कफेड की गोदाम (Markfed godown) में प्रभारी द्वारा किये गये गोलमाल और जांच के बाद गोदाम सील (Warehouse seal) होने से किसानों को पिछले चार दिन से यूरिया (Urea) नहीं मिल पा रहा है। हर रोज दर्जनों किसान यूरिया की आस में आ रहे हैं और गोदाम सील होने और यूरिया नहीं मिल पाने से मायूस होकर जा रहे हैं। एसडीएम (SDM) ने मंगलवार से व्यवस्था सुचारू रूप से चालू होने के प्रति आश्वस्त किया है। यानी मंगलवार से किसानों को यहां से यूरिया मिलना प्रारंभ हो जाएगी। विगत 4 दिसंबर के बाद से किसान यूरिया के लिए परेशान है। यहां गोदाम प्रभारी ने पिछले तीन माह के भीतर करीब चार हजार बोरी यूरिया को नियम विरुद्ध तरीके से बेचकर बड़ा गोलमाल किया है। जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने जब 2 दिसंबर को जांच की तो यह बड़ी गड़बड़ी सामने आयी थी। उसके बाद से ही यानी 3 दिसंबर से यहां से यूरिया वितरण का काम बंद हो गया है।

किसान हो रहे हैं परेशान
खेड़ा स्थित सरकारी यूरिया वितरण केंद्र (Government urea distribution center) को चालू करने की मांग किसान कर रहे हैं। किसान विगत 4 दिनों से परेशान हो रहे हैं। गेहूं में यूरिया डालना जरूरी है। खेत में खड़ी फसल पौधे बनाने की स्थिति में है। किसान विनोद बारीवा ने बताया है कि 4 दिसंबर का बिल पर्ची कटी हुई है। लेकिन गोदाम सील होने के कारण यूरिया का वितरण नहीं हो पा रहा है। खाद वितरण में जो भी गड़बड़ी हुई है, उसकी कार्रवाई निश्चित तौर पर होना चाहिए, लेकिन जो किसान परेशान हो रहे हैं, उनको खाद अवश्य उपलब्ध करायें।

बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है
2 दिसंबर को कलेक्टर द्वारा एसडीएम एमएस रघुवंशी की अध्यक्षता में गठित कृषि अधिकारियों की टीम ने मार्कफेड की खेड़ा स्थित गोदाम में जाकर जांच की तो बड़ी गड़बड़ी सामने आये। ऐसे लोगों को यूरिया दे दी गयी जिनके पास कृषि भूमि ही नहीं है। ऐसे कई लोगों को यूरिया दे दी जो इस जिले के निवासी ही नहीं है। किसानों को उनकी भूमि के मुताबिक यूरिया देने की जगह पर कई गुना अधिक यूरिया का वितरण कर दिया। आशंका है कि कुछ ग्रामीण अंचल के व्यापारियों ने लेकर ब्लेक में बेची है।

मंगल से हो सकता है वितरण
खेड़ा स्थित मार्कफेड गोदाम (Markfed warehouse) के प्रभारी रामसिया गुप्ता के खिलाफ विगत तीन माह की अवधि में यूरिया की कालाबाजारी करने के कारण पुलिस में एफआईआर होने के बाद से पिछले दो दिन से खेड़ा गोदाम बंद रहा है। अब यहां नये गोादाम प्रभारी की नियुक्ति कर दी गयी है। अधिकारी कहते हैं कि मंगलवार से व्यवस्थित तरीके से यूरिया का वितरण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। किसानों को बिना किसी परेशानी के मंगलवार के दिन से मार्कफेड की खेड़ा स्थित गोदाम से जाकर यूरिया मिलेगा ऐसा आश्वासन मिल रहा है।

इनका कहना है…
मार्कफेड गोदाम प्रभारी पर यूरिया की कालाबाजारी के कारण एफआईआर होने से दो दिन से यूरिया का वितरण बंद था। नये प्रभारी की नियुक्ति हो गयी है। मंगलवार से पुन: विधिवत यूरिया वितरण का काम प्रारंभ हो जाएगा।
एमएस रघुवंशी, (MS Raghuvanshi, SDO Revenue)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!